मानवाधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आत्मा होते हैं- डॉ. प्रेम कुमार
Human rights are the soul of any democratic society – Dr. Prem Kumar
गया: बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने गया शहर के घुघड़ीताड़ बाईपास स्थित इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन, गया जी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मानवाधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आत्मा होते हैं। प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और न्याय मिलना संविधान की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अधिकारों की जानकारी और उनकी रक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे में इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन जैसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो जन-जागरूकता के माध्यम से लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग बना रहे हैं।
उन्होंने सदस्यता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का इस अभियान से जुड़ना मानवाधिकार आंदोलन को सशक्त बनाएगा और समाज में न्याय, समानता व भाईचारे की भावना को मजबूत करेगा। डॉ. प्रेम कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक सरोकारों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों की जानकारी दी तथा डॉ. प्रेम कुमार का अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी सुधीर कुमार, जिला सचिव रमेश पांडे, करुणा निधि, साबिर खान,करुणा सिंह, अभिनय कुमार,नीलम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट